भारत देश के लोगों ने भारत-नेपाल बार्डर पर पीर रतननाथ बाबा का किया माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत

अमित कुमार गुप्ता
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
तुलसीपुर जनपद बलरामपुर
पूज्य श्री महन्त देवीपाटन मन्दिर मिथलेश नाथ योगी जी महाराज के दिशा निर्देश पर श्री पीर रतन बाबा जी पात्र देवता सेवासमिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्त जी एवं समस्त पदाधिकारी और सदस्य के नेतृत्व में नेपाल राष्ट्र से आये श्री पीर रतन नाथ बाबा जी का स्वागत सत्कार माल्यापर्ण के साथ भारत देश की सीमा कोइलाबास पर किया जिसमें हजारों कार्यकर्ता बार्डर पर बाबा के स्वागत में थे समिति के कोषाध्यक्ष मीना किन्नर उपाध्यक्ष विकास सोनी,विवेक मोदनवाल महामंत्री मनोज सोनी मंत्री रजत सोनी मीडिया प्रभारी अमित कसौधन सह मीडिया प्रभारी विश्वास गुप्ता सदस्य अरविंद गुप्ता,जितेंद्र सोनी ,रंजीत अग्रहरि,रोहित जायसवाल,इष्टदेव गुप्ता,राजू कौशल,उमाशंकर गुप्ता,अंकित कसौधन, प्रमोद कसौधन,सुग्रीव सोनी, दीपक अग्रहरि एवं समिति 32 सदस्यीय टीम पीर रतननाथ बाबा के स्वागत के लिए नेपाल बार्डर पर उपस्थित थी 32 सदस्यीय कार्यकर्ताओं ने पीर रतननाथ बाबा का स्वागत कर उनकी शोभायात्रा के साथ होकर जनकपुर मन्दिर तक पहुंचाया