रोजगार मेले का 14 अक्टूबर को होगा आयोजन करे आवेदन
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
13 अक्टूबर 2022
जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा पुरुष / अन्य लिए दिनांक 14/10/2022 स्थान जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर कानपुर देहात मे प्रातः 10 बजे रोजगार मेले एवं करियर कांउसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों का सेवायोजन कार्यालय का पंजीकरण आवश्यक है। जिसे सरल प्रक्रिया द्वारा वेबसाइट WWW.SEWAYOJAN.UP.NIC.IN से किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपने पंजीयन आई०डी० की सहयता से उपरोक्त बेवसाइट पर लॉगिन करें एवं रिक्तियों की जानकारी प्राप्त करे, आई०टी०आई० एवं नान आई०टी०आई० अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला रोजगार सहायता अधिकारी अंजलि शर्मा ने बताया कि यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑफलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों को नियोजकों / कम्पनियों से साक्षात्कार के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर कानपुर देहात में उपस्थित होना है।