उत्तर प्रदेश

नदी में डूबे युवक का शव मिला मचा कोहराम

टेसू झेंझी के विवाह के बाद विसर्जन के दौरान डूब गया था युवक, गोताखोर कर रहे थे तलाश

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
30 अक्टूबर 2023

#औरैया।

रूरुगंज क्षेत्र के गांव बलखंडपुर निवासी एक युवक रविवार की रात टेसू झेंझी का अनहैया नदी में विसर्जन करने गया था। जिस दौरान वह नदी में डूब गया। रात में गोताखोर तलाशते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सुबह गोराखोरों को युवक का शव नदी में तैरता हुआ मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रविवार रात टेसू- झेंझी का विवाह था। विवाह के बाद देर रात आह्नैया नदी में विसर्जन होने गया। उसी दौरान गांव निवासी योगेंद्र प्रताप (32) उर्फ आमोद पुत्र लालाराम दोहरे भी पीछे से साइकिल से पहुंचा। यहां वह अचानक नदी में गिर गया। युवक के नदी में गिरने की जानकारी होते ही वहा मौजूद उसका छोटा भाई देवेंद्र ग्रामीणों के साथ उसकी नदी में तलाश को जुट गया। इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। देर रात गोताखोरों के साथ पहुंची पुलिस ने युवक की नदी में तलाश शुरू कराई लेकिन कुछ पता नही चला। सोमवार सुबह युवक का शव पानी में उतराता हुआ बरामद किया। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि युवक नदी में कैसे गिरा इसकी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की मौत की सूचना पर उसकी पत्नी आरती व पुत्र रोहित समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button