अखिल भारतीय पुरवार-पोरवाल महासभा (पंजी0) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भरथना में संपन्न हुई समाज के पत्रकार एवं सभासदों का किया गया सम्मान

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा*भरथना-आजाद रोड स्थित मंदिर दामशाह के पास आर्य शयाम बालिका इंटर कॉलेज में दिनांक 20.08.2013 दिन रविवार कोअखिल भारतीय पुरवार-पोरवाल महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। महासभा के पदाधिकारियों द्वारा उरई में हुए राष्ट्रीय महासम्मेलन के कार्यक्रम का लेखा-जोखा पेश किया गया। और समाज में पिछड़े हुए लोगों का समाज में उत्थान कैसे हो इस पर भी चर्चा हुई।
इस मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार पोरवाल.राष्ट्रीय महामंत्री राजेश पुरवार. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राम प्रकाश पुरवार.प्रदेश अध्यक्ष श्री भगवान पोरवाल. राष्ट्रीय मंत्री विमल पोरवाल. प्रदेश कोषाध्यक्षअखिलेश पोरवाल, प्रदेश मंत्री बृजेश पोरवाल, राजेश पोरवाल सहारा, सत्यभान पोरवाल राजा, निशांत पोरवाल एडवोकेट,सभासद सुशील पोरवाल.सभासद संजू पोरवाल.प्रधान अनिल पोरवाल. नवीन पोरवाल विक्की.नेक्से पोरवाल. गुल्ली पोरवाल. बोबी पोरवाल. कन्हैया पोरवाल, प्रदीप पोरवाल, अनुराग पोरवाल छुन्ना, मनीष पोरवाल, समाज के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनिल पोरवाल द्वारा पोरवाल समाज भरथना से सभासद चुने गए सुशील पोरवाल नानू बाबा, संजू पोरवाल को मोती माला व पटका डालकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में भरथना नगर के पोरवाल समाज के प्रतिष्ठित पत्रकार बृजेश पोरवाल, अतुल पोरवाल सोनू, सागर पोरवाल को भी राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा मोती माला पटका पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम का आयोजन श्री भगवान पोरवाल और संयोजन अखिलेश पोरवाल,ब्रजेश पोरवाल, राजेश पोरवाल, सत्यभान पोरवाल राजा, निशांत पोरवाल ने किया ।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन निशांत पोरवाल एडवोकेट द्वारा किया गया