उत्तर प्रदेशलखनऊ

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती


ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
वंदना मिश्रा
पाटन बीघापुर उन्नाव
पूरे क्षेत्र में सरकारी अर्द्ध सरकारी व निजी संस्थानों द्वारा मनाई गई तथा उन्हें याद कर लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

तीसरे महायुद्ध की कगार पर खडे विश्व काे यदि परमाणु विनाश से बचाना है ताे महात्मा गांधी के रास्ते पर चलना होगा उक्त विचार वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी अशोक पांडेय ने एम जी कालेज आफ साइंस आर्ट एंड कल्चर महाविद्यालय में राष्ट्र पिता महात्मागांधी व शांति पुरूष लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयाेजित समारोह में व्यक्त किये। श्री पाण्डेय ने कहा अहिंसा, सत्य आैर धर्म के मार्ग पर चलकर ही भारत विश्वगुरु बनेगा। उन्होने छात्र छात्राओं से अपील की वह नये भारत के निर्माण में पूरी उर्जा के साथ जुटे। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में देश प्रसिध्द मैंगो मैन श्री एससी शुक्ला के साैजन्य से आम के 51 पाैधाें का धरतीबंधन किया गया। समारोह में महाविद्यालय प्रबंधक संताेष पांडेय, गुड्डू तिवारी, अंजनी बाजपेयी, अमित शुक्ला,ऋषभ तिवारी, महेन्द्र सिंह, संजू, दीपांजली, संदीप, अंकित कुमार, अनुराग वर्मा, सचिन कुमार, नीलेश समेत महाविद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राएं माैजूद रहे। वहीं सुमेरपुर स्थित पंडित शिवराज बली रामशंकर इंटर कालेज, लाल बहादुर पब्लिक स्कूल पतारी भगवंतनगर, आर आर बी एन इंटर कालेज भगवंतनगर, निराला इंटर कालेज में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button