उत्तर प्रदेशलखनऊ

अवसाद ग्रस्त युवती ने की आत्महत्या
गोमती एक्स्प्रेस के आगे कूद कर दी अपनी जान


ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैथा
01 नवम्बर 2022
शिवली कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत तिलियानी गाँव निवासिनी एक युवती ने भाऊपुर रेलवे स्टेशन के पास कानपुर से दिल्ली जा रही गोमती एक्स्प्रेस के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला का अंत कर लिया जिसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव तिलियानी निवासी रामदीन का पुत्र अंकित ट्रक ड्राईवर था जिसकी लगभग दो माह पूर्व दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी , भाई की याद में बहन पारुल मानसिक तनाव में रह रही थी इस अवसाद के चलते आज सुबह घर में किसी को भी बताए बिना वह घर से निकल गयी थी और भाऊपुर रेलवे स्टेशन पहुँच गयी और सामने आती हुई गोमती एक्स्प्रेस ट्रेन के आगे कूंद कर अपनी जान दे दी |इस घटना की जानकारी भाऊपुर रेलवे स्टेशन मास्टर द्वारा भाऊपुर चौकी इंचार्ज को दी गई सूचना पाकर चौकी प्रभारी मोहम्मद हासिक तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर घटना स्थल जी. आर. पी. का होने के कारण चौकी प्रभारी जी. आर. पी. को अवगत कराया गया |
चौकी प्रभारी शिशुपाल सिंह ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है, परिजनों द्वारा पूंछतांछ में बेटी पारुल ने अवसाद के कारण आत्महत्या करने
की बात कही गई है|

Global Times 7

Related Articles

Back to top button