उत्तर प्रदेशलखनऊ

ठण्ड में गरीबों को ओढाया कम्बल

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा

में गरीबों को ओढाया कम्बल

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा

नगरा,बलिया। तीन दिनों से पड़ रही भीषण ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान है लेकिन डससबसे बुरा हाल गरीबों का है। गरीबों के सुख व दुख में साथ रहने वाले सारथी सेवा संस्थान हर वर्ष सर्दी के दिनों में गांवों में पहुंचकर लोगो के बीच कंबल सहित अन्य कपडों को वितरण करता है। शनिवार की रात को संस्था के लोग नगरा के मुसहर एवं बसफोर बस्ती में पहुंच कर गरीब लोगों के बीच लगभग सौ कंबल का वितरण किए। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी संजीव गिरी ने कहा कि सर्दी में गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए समाज के सभी लोगों को इनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। संजीव ने कहा कि गरीबों की सेवा भगवान के पूजा के बराबर होती हैं। कहे कि संस्था द्वारा गरीबों के उत्थान हेतु और भी कार्य किए जा रहे हैं। उमाशंकर सैनी, धन जी पांडेय, रोशन सिंह, रोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button