उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी ने न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन का किया वर्चुअल लोकार्पण

लोकार्पण कर मोदी ने कांग्रेस पर रेलवे प्रोजेक्ट लटकने का लगाया आरोप

कार्यक्रम में मौजूद रहे विधायक ,ब्लाक प्रमुख

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी/ झींझक कानपुर देहात, ब्लॉक संवाददाता राजेन्द्र प्रताप सिंह/सिटी रिपोर्टर प्रफुल्ल शुक्ला की रिपोर्ट।

डेडिकेटिड फ्रेंट मॉल कोरिडोर के न्यू खुर्जा,न्यू साहेनवाल पूर्वी गलियारा और न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन का देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद से 85 हजार करोड़ की विकास योजनाओं वर्चुअल लोकार्पण कर राष्ट को समर्पित की।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट को संबोधित करते हुए कहा कि 650 किमी लंबे रेलवे के मॉल कोरिडोर के बनने से देश के 6राज्य सीधे जुड़ जाएंगे। दो गुनी स्पीड से मॉल गाडियां एक जगह से दूसरी जगह जाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
पीएम मोदी ने रेल लाइनों के विद्युतकारण 19रेलवे वर्क शॉप,10हजार मानव रहित रेलवे फाटक को आधुनिक बनाने और तमाम रेलवे स्टेशनों को सूर्य ऊर्जा से संचालित करने समेत 85हजार करोड़ रुपए की योजनाए राष्ट को समर्पित की। जिससे मॉल कोरिडोर के किनारे उधोग लगाने का काम तेजी से किया जाएगा।

मोदी ने इस गौरवशाली पलो याद करते हुए कहा की हमारी दस साल की सरकार ने रेलवे का कायाकल्प करके हर रूट पर वंदे भारत ,आस्था स्पेशल, आमरत भारत ट्रेनें चला कर दिखा दिया है की पांच साल में देश को विकसित देशों की कतार खड़ा होगा। यह मोदी की गारंटी है।
मोदी ने काग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा की इतने सालो में कांग्रेस पार्टी की सरकार में रेलवे की तमाम परियोजनाएं लकती और भटकती रही।

इस मौके पर न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन पर डीएफसी द्वारा पंडाल और मंच सजा कर पीएम मोदी के लोकार्पण कार्यक्रम का गुजरात से वर्चुअल सीधा प्रसारण बड़ी स्कीन पर किया गया। जहां तमाम जनप्रतिनिधि रेलवे के अधिकारी क्षेत्र भर के लोग मौजूद रहे।
समारोह में मुख्य अतिथि रसूलाबाद की विधायक पूनम संखवार,सहार ब्लाक प्रमुख आकाश ऋषि सिंह और रेलवे कानपुर के अधिकारी ए के गुप्ता, आदि लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। समारोह में डॉल्स डिलाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया।


इस मौके पर डीएफसी कानपुर के अधिकारी ए. के .गुप्ता, मुख्य परियोजना प्रबंधक मनोहर अग्रवाल कंचौसी स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार, मंगलपुर थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह,रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी, प्रधानाचार्य उपेंद्र चतुर्वेदी, प्रधान अनुपम गुप्ता, राजेंद्र प्रताप सिंह यादव,,प्रधान ब्रजेश राजपूत, बांके बिहारी इंटरप्राइजेज संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर शिवम यादव टो नू समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डीएफसी के प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक ओझा ने किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button