उत्तर प्रदेशलखनऊ

पेट्रोल पंप का मैनेजर बिक्री का रुपया लेकर हुआ फरार

बैंक में जमा करने के लिए ₹ 6.50 लाख लेकर था निकला

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
28 जून 2023
# शिवली,
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मैथा माड़ा गांव में स्थित पेट्रोल पंप का मैनेजर अनिल गुप्ता चार दिनों की बिक्री का धन 6:30 लाख रुपए बैंक में जमा करने के बहाने लेकर फरार हो गया जिसकी पंप मालिक द्वारा सूचना देकर शिवली कोतवाली में मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 23,24,25 और 26 जून 2023 के बिक्री हुए तेल का पैसा ₹6.50 लाख पेट्रोल पंप पर कार्यरत मैनेजर अनिल गुप्ता बैंक आफ बडौदा मैंथा में जमा करने हेतु लेकर गया था किंतु वह पैसा बैंक में जमा न कर अपने साथ लेकर कहीं चला गया, काफी प्रतीक्षा करने के बाद वापस न आने पर बैंक जाकर पता करने पर यह मालूम हुआ कि मैनेजर अनिल गुप्ता बैंक गया ही नहीं है, तो उसे उसके घर में तलाश की गई किंतु वह वहाँ से भी गायब था |रसूलाबाद कानपुर देहात निवासी पेट्रोल पंप मालिक अनुज सिंह पुत्र राम कृपाल सिंह ने इस घटना के परिपेक्ष्य में अनिल गुप्ता के खिलाफ शिवली कोतवाली में उचित कार्यवाही करने हेतु मुकदमा दर्ज कराया है, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की जांच कराई जा रही है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button