सेवानिवृत्त कर्मचारी का सहकारी संघ में हुआ स्वागत !

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
01 मई 2023
#औरैया।
शहर के फफूँद रोड भोलेश्वर मंदिर के पास स्थित सहकारी संघ के कर्मचारी विष्णु नारायण पांडेय ने अपना सेवाकाल पूरा कर सेवानिवृत्त हो गये। सेवानिवृत्त होने पर विष्णु नारायण पांडे को समारोह पूर्वक विदाई दी गई। विदाई के समय सहकारी संघ के समस्त संचालकों ने फूल मालाओं से लादकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उनकी दीर्घायु की कामना की है। इस मौके पर विष्णु नारायण पांडे ने कहा सेवा काल में आप लोगो का जो प्यार व स्नेह मिला वह मैं जीवन भर याद रखूंगा। इस मौके पर सहकारी संघ के अध्यक्ष सुरेश दुबे, सचिव संजीव कुमार चतुर्वेदी, प्राची पाठक, श्वेता दुबे, ललैया शुक्ला, दिनेश सिंह चौहान, शिवम यादव, कृष्ण कुमार गुप्ता, राम जी अवस्थी, कमल शंकर, संजय चौबे सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चंद्र शेखर अग्निहोत्री ने किया।