उत्तर प्रदेशलखनऊ

धोखाधड़ी करने वाले मास्टरमाइंड को साथी समेत किया गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। गत दिवस 4 नवंबर 2022 को सर्विलांस/साइबर टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो द्वारा आईआरडीए (बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण) के अधिकारी बनकर पीड़ित की पॉलिसी को मेच्योर/रिन्यू करने के नाम पर खाते से 38.91 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले मास्टर माइन्ड व उसके साथी को औरैया पुलिस ने गिरफ्तार कर पीड़ित के खाते में 14.65 लाख रुपये वापस कराते हुए तथा कब्जे से 1.20 लाख रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त 02 अदद लैपटॉप, 04 अदद एन्ड्रायड व 08 अदद की पैड मोबाइल फोन, 08 अदद एटीएम , 01 वाई-फाई डिवाइस व अन्य प्रपत्र बरामद कराया गया।

पुलिस के इस सराहनीय कार्य से प्रसन्न होकर वादी द्वारा औरैया पुलिस की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल व अनावरण करने वाली सर्विलांस/साइबर/एसओजी औरैया पुलिस टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button