श्रीराम कथा में जुटेंगे ब्रज के 95 मंडल व १२ अखाड़ा अध्यक्ष

गोपाल ✒️ चतुर्वेदी
जिला सम्वाददाता
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क
मथुरा
कोसीकलां (मथुरा)। राजमार्ग पर गांव कोटवन के समीप स्थित श्री ब्रजभूषण मंदिर में 26 जनवरी से होने वाली श्रीराम कथा एवं श्रीरामदरबार प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में ब्रज के 95 मंडल अध्यक्ष व वृंदावन के 12 अखाड़ा अध्यक्ष जुटेंगे। इसके लिए रविवार को आयोजकों ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।श्री ब्रजभूषण मंदिर के महंत श्री माधवदास मोनी महाराज ने बताया कि श्रीरामकथा राष्ट्रीय संत पूज्य श्री चिन्मयानंद बापू के मुखारविंद से सुनाई जाएगी। साथ ही राम दरबार की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। दिल्ली से आगरा तक के भक्तगण हिस्सा लेंगे। बैठक में बाहर से आने वाले भक्तों के लिए वाहन बैरीकेडिंग, वाहन पार्किंग, विरक्त संत आगमन, पंडाल व्यवस्था, जलपान व्यवस्था, श्रीरामकथा मंच व्यवस्था आदि पर चर्चा कर संबधित लोगों को जिम्मेदारी दी। जिससे श्रीरामकथा की सभी व्यवस्थाओं को सकुशल संपन्न कराया जा सके।प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार राणा के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। महोत्सव में श्री चतुर्थ संप्रदाय तीनों अनी अखाड़ा, दिगंबर अखाड़े की 6 बैठकों के साधु-संत, प्रमुख खालसाधरी महामंडलेश्वर, संत-महंत, श्री महंत, समस्त नागा, ब्रज के 95 मंडल अध्यक्ष, वृंदावन के 12 अखाड़ा अध्यक्ष हिस्सा लेंगे। इस मौके पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान जवर सिंह प्रधान, उधम सिंह, भगवान सिंह भूरा, मोहन सिंह फौजदार, जिले सिंह, कुलदीप सिंह, पंजाबी थे।