थाना सिकंदरा की पुलिस ने लूट की योजना बनाते समय प्रयुक्त कार सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
3 नवंबर 2022
सिकंदरा कानपुर देहात। अपराधियों पर शिकंजा कसने के मकसद को लेकर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के सख्त निर्देशन पर आज थाना सिकंदरा की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पाकर लूट की योजना बनाते समय दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। प्राप्त खबरों के अनुसार क्षेत्राधिकारी सिकंदरा शिव ठाकुर ने हमारे संवाददाता को बताया कि बीती रात थाना सिकंदरा की पुलिस ने पिंडार्थू पुलिया के निकट लूट की योजना बनाते समय दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त राघवेंद्र सिंह उर्फ मालिक पुत्र भगवान सिंह सेगर निवासी आजाद नगर सिकंदरा नागेश बाबू पुत्र शिव सागर लाल निवासी इटखुदा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो आदत तमंचा, एक बैगनआर कार, चोरी की बकरी एवं बेचने का पैसा बरामद किया गया।