लखनऊ

दिनभर छाये रहे बादल बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठंड ! Balrampur

रिपोर्ट आशीष कुमार गुप्ता
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क बलरामपुर,लखनऊ उत्तरप्रदेश

सादुल्लानगर (बलरामपुर) । क्षेत्र में रविवार सुबह आसमान बादलों से घिर गया।सुबह सें हवा के साथ बूंदाबांदी के कारण ठंड बढ़ गयी । जिससे एक बार फिर से लोगों को आलव का सहारा लेना पड़ा।
पिछले कई दिनों से निकली धूप से लोगों को ठंड से राहत मिल गई थी। रविवार को मौसम बदलने का पूर्वानुमान था ।सुबह आसमान में बादल छाए रहे ।सभी दिशाओं से हवाएं चल रही थी। दोपहर में हवा के साथ बूँदाबंदी हुई । जिसके चलते लोग इधर-उधर छिपते नजर आए।
मौसम विभाग विशेषज्ञों का कहना है कि अभी दो दिन बारिश हो सकती है। जिससे मौसम ठंड रहेगी ।बूंदाबंदी से किसानो के चेहरे पर खुशी छा गई। किसान प्रमोद कुमार, रियाज अहमद, भाईलाल ,रंगीलाल, भारत वर्मा,अतुल कुमार उपाध्याय, राम फेर ,कनिकराम व राम दास वर्मा ने बताया कि इस मौसम में बारिश हो जाए। तो गेहूं की पैदावार बढ़ जाएगी और इसी क्रम सरसों, केला कि फसल को सजीवनी मिला है

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button