भाजपाइयों ने अपराधियों पर नकेल कसने को सौंपा ज्ञापन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, टीम जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
बिधूना,औरैया। अछल्दा क्षेत्र के भाजपाइयों ने अवैध खनन सट्टे के साथ अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई कराने की मांग करते हुए समस्याओं का निराकरण न होने पर इसके खिलाफ निर्णायक मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है। सोमवार को भाजपा के अछल्दा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में अछल्दा थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान रविंद्र विक्रम सिंह, गौरव श्रीवास्तव, शिवराम पांडे, राजीव शर्मा, अब्दुल शाह, महेश चंद्र, कौशल, रणवीर, कमल, राजीव राजपूत, विष्णु पाल सिंह, भाजपा नेताओं ने थाना प्रभारी अछल्दा को संयुक्त रूप से सौंपें ज्ञापन में कहा है कि अछल्दा क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रूप से बड़े पैमाने पर रात्रि में मिट्टी का खनन हो रहा है, साथ ही क्षेत्र में जुए सट्टे का कारोबार भी तेजी से पनप रहा है, वहीं वांछित अपराधी भी सरेआम घूम रहे हैं। ऐसे में पुलिस अवैध कारोबार पर तत्काल अंकुश लगाने के साथ अपराधियों पर भी नकेल कसे। भाजपाइयों ने कहा है कि यदि जल्द पुलिस द्वारा उपरोक्त समस्याओं का निराकरण नहीं कराया गया और तो भाजपाई इसके खिलाफ निर्णायक आंदोलन को बाध्य हो सकते हैं। भाजपाइयों ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था के सबसे बड़े हिमायती है ऐसे में मुख्यमंत्री की छवि को यदि बट्टा लगाने का संबंधित अधिकारियों ने प्रयास किया तो भाजपाई चुप नहीं बैठेंगे। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने समस्याओं के जल्द निराकरण का भाजपाइयों को भरोसा दिया है।