पुलिस अधीक्षक के द्वारा रक्षाबंधन त्योहार को लेकर भ़मण कर लोगों से की वार्तालाप

पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षाबन्धन त्योहार के दृष्टिगत थाना भोगनीपुर क्षेत्र के कस्बा पुखरायां में भ्रमण कर लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।*
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
30.08.2023
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूतिं जनपद कानपुर देहात द्वारा रक्षाबन्धन त्योहार के दृष्टिगत थाना भोगनीपुर क्षेत्र के कस्बा पुखरायां में भ्रमण कर कानून एवं शांति व्यवस्था का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक टी एस मूतिं द्वारा लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता कर कुशलता पूछी गयी तथा रक्षाबन्धन त्यौहार की शुभकामनायें दी गयीं। भाई-बहन के प्रेम एवं स्नेह के त्योहार रक्षाबन्धन को शांति एवं भाईचारे के साथ मनाने के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोगों से अपील की गयी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ड्यूटीरत अधिकारी/कर्मचारी गण को सतर्क रहकर कर्तव्यपरायणता एवं निष्ठापूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर रविकांत गोड़ , प्रभारी निरीक्षक भोगनीपुर पुखरायॉ चौकी प़भारी अनुज अवस्थी सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।