चौपाल लगाकर अधिकारियों ने चकबंदी के विषय में दी जानकारियां

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता 13 फरवरी 2025 औरैया। आज गुरुवार 13 फरवरी को अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप संचालक चकबन्दी महेंद्र पाल सिंह ने ग्राम समायन परगना व तहसील बिधूना जिला औरैया में सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा तैयार किए गए प्रखंड निर्माण (सेक्टर निर्माण) के अनुमोदन हेतु ग्राम चौपाल का आयोजन ग्राम सचिवालय समायन पर किया। जिसमें चकबन्दी अधिकारी व अपर जिलाधिकारी/उप संचालक चकबन्दी द्वारा सेक्टर निर्माण के बारे में कृषकों को बताया गया। सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्राम में भूचित्र की चार सीटें हैं, जिनमें कुल 85 सेक्टर बनाये गये हैं। उपस्थित कुछ कृषकों ने अपर जिलाधिकारी के समक्ष अपनी-अपनी मौखिक समस्याएं बतायीं, जिन्हें अपर जिलाधिकारी ने सुनकर सन्तुष्ट किया एवं शिकायतो का मौके पर निस्तारण किया। जिसमें चकबंदी अधिकारी हिरमी, सहायक चकबंदी अधिकारी , पेशी कानूनगो, चकबंदीकर्ता समायन, चकबंदी लेखपाल मय अभिलेख, ग्राम प्रधान व चकबन्दी कमेटी के सदस्य और भारी संख्या में कृषकगण उपस्थित हुए।