उत्तर प्रदेशलखनऊ

आईटीसी मिशन सुनहरा कल पर मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण सम्पन्न

के0 एल0 यादव/ जितेंद्र चौधरी
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क

पचपेड़वा- बलरामपुर ।कृषि विज्ञान केन्द्र पचपेड़वा पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल नीति आयोग के आकांक्षी जिला बलरामपुर में कृषि विकास कार्यक्रम जायद फसलों पर एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ० एस०के० वर्मा एवं ओ.पी. राय परियोजना प्रबंधक बलरामपुर आई.टी. सी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस कार्यक्रम में विकास खंड हरैया सतघरवा, गैंसड़ी, तुलसीपुर व पचपेड़वा के कृषि विभाग के समस्त सहायक विकास अधिकारी (कृषि)प्राविधिक सहायक, ए. टी..एम व बी.टी.एम. उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से जायद सीज़न में मूंगफली की खेती,

दलहनी फसलों की खेती , सब्जियों की मचान विधि द्वारा खेती को जनपद में बढ़ावा देने के लिए कर्मचारियों को कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सस्य डॉ सियाराम कनौजिया, इंजीनियर ए. के. पाण्डेय, वैज्ञानिक मत्स्य प्रमोद कुमार , वैज्ञानिक मृदा विज्ञान जगवीर सिंह व वैज्ञानिक कृषि प्रसार डॉ० जय प्रकाश द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से जनपद में इन मास्टर ट्रेनरों के द्वारा जनपद किसानों को उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय , विकास खण्ड कार्यालय पर तथा उनके गांव-गांव जाकर, मूंगफली की खेती, मचान विधि से सब्जियों की खेती के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। इस कार्यक्रम में उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी,सदर डॉ० राम प्रकाश गुप्ता , उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी तुलसीपुर डॉ० सुबेदार यादव उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button