उत्साह के साथ मातृ वंदना सप्ताह का हुआ शुभारंभ !
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
02 सितम्बर 2022
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति की थीम पर आयोजित मातृ वंदना सप्ताह दिनांक 1 से 7 सितंबर 2022 तक समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रथम बार गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए देश में संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को गति प्रदान करने के लिए जनपद में प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मातृ वंदना सप्ताह के दौरान सभी पात्र गर्भवती व धात्री महिलाओं को लाभ पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य पोषण और स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के लिए पात्र लाभार्थियों के प्रपत्र भर पंजीकरण कराने का कार्य निरंतर जारी है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के सिंह ने बताया कि यह योजना 1 जनवरी 2017 से लागू हुई थी जिसके अधीन लाभार्थी को सशर्त तीन किस्तों में रु 5000 की धनराशि उनके खान-पान स्वास्थ्य की देखभाल हेतु आर्थिक सहायता राशि सीधे लाभार्थी के खाते में उपलब्ध कराई जाती है योजना के अंतर्गत दिनांक 31अगस्त 2022 तक 49746 लाभार्थियों को जोड़ा जा चुका है ।
नोडल अधिकारी डॉ तनमय कक्कड़ द्वारा जानकारी दी गई कि अब तक योजना से 49746 लाभार्थियों को जोड़कर 18,89,08,000 धनराशि अलग-अलग तीन किस्तों में लाभार्थियों के खातों में भेजी जा चुकी है । वर्तमान में 1 सितंबर 2022 से चल रहे मातृ वंदना सप्ताह में मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति के अंतर्गत समस्त ब्लॉक के अधीक्षकों के प्रयास से इस पखवाड़े के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने हेतु शत-प्रतिशत पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थी अपने नजदीक के सरकारी सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आंगनवाड़ी केंद्र अथवा उपकेंद्र में गांव की आशा , एएनएम बहन जी से संपर्क कर सकती है। लाभार्थी योजना का लाभ पाने हेतु PMMVYCAS के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं । योजना की अधिक जानकारी एवं निस्तारण हेतु PMMVY के लखनऊ हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।