कड़ाके की सर्द में कंबल पाकर ली राहत की साँस

अविक शुक्ला
तहसील बिंदकी संवाददाता
Global times 7news network,fatehpur
बिंदकी/फतेहपुर। मलवा विकास खंड के हरसिंहपुर,चौडगरा गाँव गलियों,मोहल्लो मे भयंकर कड़ाके की देने वाली सर्दी मे ठिठुर रहे गरीब,असहायों के बीच पहुँचकर गुरुवार सुबह सेवा भाव से पचीस लोगो को कंबल वितरण किया गया।बुद्धवार को जिला सबसे सर्द रहा।कंपकंपा देने वाली ठंड की सुबह में असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है।रात के अंधेरे में जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने की समाजसेवियो ने बाहर निकल गरीबों का दर्द समझ सुबह दो दर्जन गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे।कंबल वितरण के दौरान लोगो ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना नेक नियती में शामिल है।कम्बल बाटने वालो मे मुख्य रूप से शिवशंकर सिंह परिहार,पप्पू सिंह,आनंद सविता,योगेंद्र सिंह,बिनोद पांडेय,बच्चन विश्वकर्मा,सतीश सविता,अशोक शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।