उत्तर प्रदेश

ढोलक मजीरे के साथ राम भजन करते हुए स्वयंसेवकों ने बांटे पूजित अक्षय

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

पुखरायॉ

राम मंदिर अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को घर घर अक्षत वितरण कर दीपावली मनाने का निवेदन किया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाह रवि द्विवेदी ने बताया कि 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जन जन को जोड़ने की दृष्टि से संघ विहिप व विचार परिवार के कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर घर अयोध्या से आए पूजित अक्षत , श्री राम मंदिर का चित्र व आमंत्रण देने जा रहे हैं। एक जनवरी से प्रारंभ हुए इस संपर्क अभियान में 15 जनवरी तक जनपद के सभी घरों तक पहुंचने का लक्ष्य है ।सभी नगर व खंडों की बस्ती , मंडल व गांव स्तर की समिति संपर्क अभियान में जुटी हैं।
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को घर घर दीपावली मनाने,हर मंदिर पर साज सज्जा हनुमान चालीसा, श्री राम स्त्रोत,सुंदर कांड,राम चरित मानस पाठ,भजन आरती के साथ राम मय वातावरण बनाने हेतु आग्रह किया जा रहा है।
नगर कार्यवाह शिवा जी ने बताया कि नगर के प्रत्येक घर तक आमंत्रण पहुंचाने की योजना है ।अभी तककृष्णा नगर, कपरिया मोहाल, विवेकानंद नगर,मिल कालोनी, मीरपुर,अम्बेदकर नगर, वाल्मीकि नगरनगर के किदवई नगर, गांधी नगर के परिवारों तक अक्षत से आमंत्रण दे दिया गया है। वही शुक्रवार को पूजित अक्षत वितरण का कायं का शुभारंभ अनूप गौङ के घर से राम भजन के साथ हुआ संपर्क के दौरान जनमानस में राममंदिर को लेकर हर्ष व उत्साह नजर आ रहा है।
इस दौरान जिला सहकार्यवाह रवि द्विवेदी,जिला प्रचारक सुनील,जिला सह बौद्धिक प्रमुख श्याम बाबा,नगर संघचालक
रामसुदर्श श्री वास्तव, विभाग सद्भावना प्रमुख प्रदीप,नगर कार्यवाह शिवा,सह नगर कार्यवाह डा. अभयदीप, प्रधानाचार्य अभिषेक,विवेक, महेन्द्र पाल,सुमित, अवस्थी,शिवांश गुप्ता रूद्र,राही,सचिन,दीपक, विपिन ,प्रेम,राम जी,र श्याम जी,राममोहन, शैलेन्द्रमोहन,निखिल,गौरव,रेणुका, हर्षित ,मंत्र,रशुधांषु आदि रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button