भारत विकास परिषद् के द्वारा प्रवासी छात्रों को बक्से दान में दिए गए

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल इटावा-भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा ने गणेश माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर मोड़ में रह रहे पूर्वोत्तर राज्यों से आए हुए छात्रों को पाठ्य सामग्री और वस्त्रों को रखने के लिए दस बक्सों का दान किया। परिषद् की मुख्य शाखा प्रति वर्ष स्थापना दिवस 10 जुलाई को इन्हीं छात्रों के बीच मनाती आ रही है। उक्त अवसर पर छात्रावास के व्यवस्थापक श्री राम प्रकाश पाण्डेय ने चूहों और दीमक से बचाव के लिए छात्रों के लिए दस बक्सों की मांग रखी थी जिसे परिषद् ने सहर्ष स्वीकार किया था। विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय सचिव सेवा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि परिषद् साधनहीन लोगों की आवश्यकतानुरुप सहायता के लिए तत्पर रहता है । मानव सेवा करना ही परम उद्देश्य है । परिषद् के विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय सचिव सेवा, संजय मिश्रा प्रान्तीय महासचिव पांचाल प्रान्त, इन्द्र नारायण पाण्डेय अध्यक्ष , लालजी प्रसाद दुबे और संजीव कुमार राजौरिया ने छात्रावास में छात्रों को दस बक्से वितरित किए। परिषद् ने बक्सों का वितरण मनोज कुमार पाण्डेय, लालजी प्रसाद दुबे, संजय मिश्रा, इन्द्र नारायण पाण्डेय,नीरज कुमार दीक्षित, अश्वनी कुमार मिश्रा, कुलदीप अवस्थी, अत्रि दीक्षित, विकास नारायण सक्सेना, श्रीमती शैलजा पाठक के सहयोग राशि से किया। इस अवसर पर छात्रों को स्वल्पाहार भी कराया गया। कार्यक्रम के अन्त में छात्रावास के व्यवस्थापक राम प्रकाश पाण्डेय ने परिषद् के सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।