उत्तर प्रदेशलखनऊ

पेट्रोल पम्पों पर पीने योग्य पानी, वाहनों में भरने हेतु मुफ्त हवा रखने के निर्देश

–महिला पुरूष हेतु अलग-अलग शौचालय आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क

फै़याज़उद्दीन साग़री

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी ने बैठक में पेट्रोल पम्प बिक्री प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि जनपद के सभी पम्पों पर मूलभूत सुविधाएं तथा पीने योग्य पानी, वाहनों में भरने हेतु मुफ्त हवा, महिला पुरूष हेतु अलग-अलग शौचालय आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए। जिससे पम्प पर आने वाले उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को बाल पोषाहार के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि तत्काल बाल पोषाहार का आवंटन जिला खाद्य विपणन अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) त्रिभुवन, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रबन्धक एस.एफ.सी., अक्षत जैन, बिक्री प्रबन्धक आई.ओ.सी. गैस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परिवहन ठेकेदारों एवं उचित दर विक्रेओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button