उत्तर प्रदेश

कल से होगी 122 वें सालाना उर्स की शुरुआत-सैयद नवाज़ अख्तर चिश्ती

तीन दिवसीय हाफिज-ए-बुखारी के उर्स की तैयारियां पूरी

30,31 दिसम्बर व 01 जनवरी को मनाया जाएगा 122 वां सालाना उर्स

दरगाह को सजाने संवारने के काम हुआ पूरा उर्स में कई राज्यों से शामिल होने आते हैं अक़ीदतमन्द

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
28 दिसंबर 2023

#फफूंँद,औरैया।

ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया फफूंद शरीफ में हर साल मनाया जाने वाला हाफिजे बुखारी ख्वाजा अब्दुस्समद चिश्ती रह० के 122 वें उर्स मुबारक की तैयारियां विगत एक माह से आस्ताना आलिया पर जोरों से चल रही थीं।जिसको लेकर दरगाह में रंगाई व डेकोरेशन कर सजाया संवारा जा रहा था, हाफिजे बुखारी का सालाना उर्स बड़े ही अकीदत, सादगी और मोहब्बत के साथ मनाया जाता है जिसको लेकर दरगाह में तैयारियां पूरी कर ली गईं।


हिंदुस्तान की सुप्रसिद्ध ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया फफूंँद शरीफ में हुज़ूर ख्वाजा अब्दुस्समद चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के मनाये जाने वाले122वां सालाना उर्स की जानकारी देते हुए ख़ानक़ाह के सज्जादा नशीन सैयद अख़्तर मियां चिश्ती के साहबज़ादे मौलाना सैयद नवाज़ अख़्तर चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल हाफिज़-ए बुख़ारी का 122वाँ सालाना उर्स 30,31 दिसम्बर 2023 व 01 जनवरी 2024 को मनाया जाएगा जिसको लेकर ख़ानक़ाह कई दिनों से उर्स की तैयारियां ज़ोरदारी के साथ चल रही थीं और दरगाह में रंगाई पुताई व सजाने संवारने का काम ज़ोरो से चल रहा था। कल शनिवार 30 दिसम्बर को उर्स के पहले दिन की शुरुआत सुबह फज्र की नमाज़ के बाद क़ुरान ख्वानी के साथ होगी।तथा रात को ईशा की नमाज के बाद गागर शरीफ का जुलूस होगा जो दरगाह से निकलकर मुहल्ला मोतीपुर, जुबैरी, सब्जी मंडी से होता हुआ आस्ताना आलिया पर खत्म होगा जिसमें ख़ानक़ाह से अकीदत रखने वाले सैंकड़ों लोग शामिल होंगे। तथा उर्स का समापन मंगलवार सुबह तड़के पांच बजे कुल की फातिहा के साथ होगा जिसमे देश के अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में अकीदतमंद लोग आकर शामिल होंगे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button