खोखा तोड़ चोरों ने नगदी समेत परचून का हजारों का सामान चुराया

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
16 जनवरी 2024
#बिधूना,औरैया।
अछल्दा कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक परचून दुकान का खोखा तोड़ कर उसमें रखे 2400 रुपए नगद व हजारों रुपए कीमत का परचून का सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर जल्द घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर निवासी कीरत सिंह पुत्र पंचम सिंह ने मंगलवार को अछल्दा थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी अछल्दा कस्बे में नागरिया रोड पर पेट्रोल पंप के समीप सड़क के किनारे लकड़ी के खोखे में परचून की दुकान है सोमवार शाम को वह अपनी दूकान बंद कर घर चला गया था, बीती रात अज्ञात चोरों ने खोखा तोड़कर उसमें रखे लगभग 2400 रुपए नगद व लगभग 7000 रुपए कीमत का सामान चोरी कर लिया। मंगलवार की सुबह जब उसे घटना की जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए। घटना की जानकारी पर थाना प्रभारी भूपेंद्र राठी ने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर जल्द घटना का पर्दाफाश करने का पीड़ित दुकानदार को भरोसा दिया है।






