दो अलग अलग विवादों में हुई मारपीट
दोनों ही पीड़ितों ने लिखाया मुकदमा
Global Times- 7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
क्राइम रिपोर्टर तहसील मैथा
06 अक्टूबर 2022
शिवली कोतवाली कानपुर देहात के ज्योंती जुगराजपुर गांव में एक अज्ञात व्यक्ति के साथ की जा रही मारपीट को मना करना भारी पड़ गया | ज्योति जुगराजपुर गांव निवासी लाखन सिंह पुत्र तेज सिंह द्वारा एक अज्ञात रिक्शा चालक को पीट रहे गांव के ही निवासी राम दुलारे तथा धीरेन्द्र सिंह पुत्र गण लल्ला सिंह को मना करने पर लाठी डन्डों से मार कर घायल कर दिया, इस मारपीट में लाखन सिंह के सिर हाथ व पैर में काफीं चोटें आयी है |एक अन्य घटना में रंजिश के कारण गाली गलौज व मारपीट का मामला सामने आया है,,, गांव ककरमउ थाना शिवली निवासी तेजू पुत्र महेश कुमार द्वारा रंजिशन गाँव के ही निवासी अमित सिंह चंदेल पुत्र स्व० योगेश सिंह तथा उनकी माता श्रीमती मुन्नी देवी के साथ गाली गलौज कर रहे थे अमित सिंह व उनकी माँ द्वारा मना करने पर तेजू द्वारा मारपीट की गई जिससे मुन्नी देवी को चोट आयीं है |पीड़ितों द्वारा आरोपियों के विरुद्ध शिवली कोतवाली में हुई घटनाओं के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया है, कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यवाही करने हेतु घटनाओं की छानबीन करायी जा रही है |