उत्तर प्रदेशलखनऊ

30 दिन काम और 26 दिन का वेतन मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने की हड़ताल

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात

पुखरायॉ

नगरपालिका में ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों ने 30 दिन के काम में 26 दिन का वेतन दिए जाने से नाराज होकर काम करने से इंकार कर दिया।
नगरपालिका में आउट सोर्सिंग में लगे. 90 सफाईकर्मी ठेकेदार के द्वारा चार दिन का वेतन न दिए जाने पर नाराज हैं और शनिवार से हड़ताल पर बैठे हैं। काम कर रहे आशीष कौशल, दिनेश, उमेश, जीतेन्द्र, गजोधर, राजेश, रवी, टोनी, सोनी, संतोषी, बबली, राबिन, सागर, राधा, सुनील, संदीप आदि सफाई कर्मियों का कहना है कि वह 30 दिन काम करते हैं और उन्हें 26 दिनों के काम का पैसा दिया जा रहा है। इसके पहले भी इसी प्रकरण को लेकर वह लोग काम बंद कर चुके हैं। तब उनसे नगरपालिका अध्यक्ष पति करूणाशंकर दिवाकर ने कहा गया था कि ठेकेदार को बुलाकर समस्या का समाधान कराया जाएगा। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। अगर उनका चार दिन का पैसा काटा जा रहा है तो चार दिन की छुट्टी दी जाए। इस बावत अधिशाषी अधिकारी अजयकुमार ने बताया कि ठेकेदार को बुलाया गया है। उनके आने पर सफाई कर्मचारियों की समस्या को हल करवाया जाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button