उत्तर प्रदेशलखनऊ
नगर पालिका प़शासन द्वारा सर्द हवाओं के चलते जलाये गये अलाव

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
नगर पालिका परिषद पुखरायां द्वारा
संदं हवाओं के चलते रहगीरो व लोगों के लिये हरदुआ चौराहा पोली के होटल के पास, पटेल चौक, शनिदेव मंदिर, राधा कृष्ण नगर रेन बसेरा, मैहर देवी मंदिर, सीएचसी परिसर, स्टेशन मैदान, बस स्टैंड, पुलिस चौकी के पास, गोश्त गली में, चांद होटल के पास ओम शांति आश्रम सुखाई तालाब, वन विभाग मोड़ पर, बर्तन बाजार, , नोनापुर अस्पताल के सामने, दिव्यलोक चिकित्सालय के सामने, बिदखुरी रोड हनुमान मंदिर के पास, कांशी राम पार्क, मस्जिद के पास, होली मैदान के पास, टेलीफोन एक्सचेंज मोड, पर नोनापुर क्रॉसिंग पर सहित आज दिनांक 2 जनवरी को 32 स्थानों पर अलाव जलवाए गए हैं यह जानकारी नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार द्वारा दी गई