उत्तर प्रदेशलखनऊ

कृष्णा मेडिकल सेंटर से मजदूर लेवर के बच्चे को मुक्त कराया गया

जीटी-7007 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
02 मई 2023

#अजीतमल,औरैया।

बाबरपुर मंडी समिति के पास कृष्णा मेडिकल सेंटर से मजदूर लेवर के बच्चे को मुक्त कराया गया।अखिलेश कुमार पूर्व प्रधान बाबरपुर देहात का कहना है कि 28 अप्रैल रात साढे 9 बजे बाला जी ईट भट्टे पर काम करने वाले जगदीश पुत्र राम खिलाबन की बच्ची पिंकी उम्र 13 वर्ष और पुत्र शिव मिलन उम्र 7वर्ष जिनको हल्का बुखार उल्टी दस्त आने पर कृष्णा मेडिकेयर सेंटर बाबरपुर पर दवा लेने के लिए आए तो वहां पर कर्मचारी ने बच्चों को बोतल लगा दी और रात भर रोके रखा। सुबह जब उसने अपने बच्चे को वापस भेजने के लिए कहा तो मेडीकेयर पर कार्यरत महिला व अन्य कर्मचारियों के द्वारा अभद्रता करते हुए 6 हजार रुपए जमा करने को कहने लगे। भट्टे पर काम करने वाली लेवर के पास इतने पैसे नहीं थे तो कृष्णा मेडिकेयर सेंटर पर बच्चो को बंद कर लिया और घर नहीं जाने दे रहे। मजदूर में इधर उधर से हाथ जोड़कर 4 हजार 500 रुपए मेडिकल अस्पताल संचालक को दिए। उसके बाद उसने बच्चे को जाने दिया। ऐसे संचालकों और मेडिकल सेंटर पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए। यह सब अधिकारियों के ऊपर निर्भर करता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button