एफएलएन प्रशिक्षण के दूसरे दिन दी गई भाषा ज्ञान की जानकारी

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 02 सितंबर2025
अजीतमल,औरैया,  ब्लॉक संसाधन केंद्र अजीतमल पर चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण के तृतीय बैच के दूसरे दिन प्रशिक्षण में मौजूद शिक्षकों को भाषा ज्ञान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
   खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार की देखरेख में बीआरसी अजीतमल पर चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण के तृतीय बैच के दूसरे दिन संदर्भदाता। बलवीर सिंह,मनोज भदौरिया,अनुपम शुक्ला,विनीत गुप्ता एवं शैलेन्द्र बाबू द्वारा प्रशिक्षण में शिक्षकों को भाषा ज्ञान के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ बताया गया कि शिक्षा को बच्चों के  बीच सुगम और सरल तरीके से स्थानीय भाषा में परोसने का काम करे क्योंकि  स्थानीय भाषा बच्चे को आसानी से समझ में आती है।इस अवसर पर बच्चों के धारा प्रवाह  पठन -पाठन की को किस प्रकार सुगम बनाया जाए इसकी विस्तार से जानकारी साझा की गई।इसके अलावा कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को खेल – खेल में व गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा दे जिससे बच्चे रूचिपूर्वक आसानी से सीख जाए और उनमें अधिक से अधिक विद्यालय में ठहराव हो।क्योंकि गतिविधियों और खेल-में बच्चें अधिक रुचि रखते हैं।
 
				 
					 
					




