नगर पंचायत सिकंदरा में विद्युत सप्लाई पिछले 12 घंटों से बाधित हो जाने से नगर में वासी भीषण परेशान।

ग्लोबल टाइम्स -7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
15 मई 20 23
सिकंदरा
जिलाधिकारी कानपुर देहात से तत्काल प्रभाव से सुधार लाए जाने की मांग।
सिकंदरा कानपुर देहात। नगर पंचायत सिकंदरा में पिछले 12 घंटों से विद्युत आपूर्ति अचानक बाधित हो जाने से भीषण गर्मी में विद्युत उपभोक्ताओं को भीषण परेशानी का सबब बन गया है। प्राप्त खबरों के अनुसार कस्बा सिकंदरा के दर्जनों विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि रात्रि 2 बजे के बाद अचानक कस्बा सिकंदरा की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई और पूरे नगर में अंधेरा ही अंधेरा नजर आने लगा। जबकि वहीं पर भीषण गर्मी के दौरान घरों में लगे विद्युत उपकरण पंखा कूलर शोपीस बन गए। लेकिन विद्युत विभाग सिकंदरा 12 घंटा बीत जाने के बावजूद अभी तक विद्युत सप्लाई करने में कारगर कदम नहीं उठा रही है। जिससे नगर के हजारों उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश फैल गया है। कस्बा वासियों ने तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी कानपुर देहात से विद्युत सप्लाई में तत्काल सुधार लाए जाने की मांग की है।