उत्तर प्रदेशलखनऊ
सीता राम चरित अति पावन मधुर सरिस अरू अति मन भावन !

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायां
श्री बाजार रामलीला समिति के द्वारा रामलीला एवं दशहरा महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की लीलाओं का आयोजन उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध श्री गोविंद गोपाल लीला संस्थान वृंदावन धाम के कलाकारों के द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से रामलीला का मंचन किया जा रहा है शुक्रवार को बाजार रामलीला समिति के द्वारा राम जन्मोत्सव की लीला का मंचन किया गया ,
जिसमें अयोध्या के राजा दशरथ के यहां राम भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न का जन्म हुआ वही जन्म उत्सव पर समिति के द्वारा लोगों के बीच में टॉफियां चॉकलेट बांटे गए राम जन्म उत्सव के बाद ताड़का वध मारी सुबाहु का वध लीलाओं का मंचन किया गया जहां दर्शकों के द्वारा लीलाओं की प्रशंसा की गई