एमएम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शास्त्री प्रतिमा पर माथा टेका, स्टेशन पर झाड़ू लगाई

एमएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक गौरव अवस्थी ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया
ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर। एमएम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती इंदेमऊ गांव में स्थित शास्त्री प्रतिमा के समक्ष मनाई। बच्चों ने रेलवे स्टेशन पर झाड़ू भी लगाई। स्कूल के कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्रा पहले शास्त्री प्रतिमा पर पहुंचे। यहां महात्मा गांधी और शास्त्री जी के जीवन से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया गया। बच्चों ने गांधी शास्त्री अमर रहें के नारे गुंजाए और प्रतिमा पर माथा टेका। इसके बाद बीघापुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म और स्टेशन के बाहर सफाई अभियान चलाया। प्रबंधक गौरव अवस्थी, स्टेशन मास्टर विनोद वर्मा, प्रधानाचार्य श्रीमती शिवानी सिंह, सिद्धांत अवस्थी ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया।