उत्तर प्रदेशलखनऊ

डीबीए अध्यक्ष व महमंत्री सहित निर्वाचित पदाधिकारियों का औरैया में हुआ भव्य स्वागत

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। रविवार को अग्रवाल हॉस्पिटल औरैया में सवर्ण समाज सेवा संस्थान द्वारा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सुनील कुमार दुबे एवं महामंत्री अरुण त्रिवेदी, संयुक्त मंत्री अनुराग त्रिपाठी, श्यामेन्द्र सिंह, कनिष्ठ सदस्य शनि भदौरिया व डीजीसी अभिषेक मिश्रा का सवर्ण समाज सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास त्रिपाठी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ शिवम अग्रवाल, जिलाध्यक्ष डॉ अनिल तिवारी, विधि प्रकोष्ठ जिला प्रभारी एडवोकेट सौरभ पाठक, नगर अध्यक्ष औरैया अविनाश अवस्थी, आकाश मिश्रा, कोर कमेटी सदस्य नितेन्द्र सेंगर, पंकज तिवारी, त्रिलोकी अवस्थी, प्रदीप तिवारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विक्रांत पोरवाल ने अंगवस्त्र भेंट कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। उन्हें अधिवक्ताओं के हितों के लिए चुने जाने पर शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस मौके पर अध्यक्ष सुनील दुबे ने कहा कि मुझे अधिवक्ताओं ने अपने हित और अहित की रक्षा के लिए चुना है, जिसमें मैं अपने अधिवक्ताओं के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा काम करूंगा, वहीं उन्होंने कहा कि जनपद में जो भी हमारे डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता है उनके साथ कोई भी अहित नहीं कर सकते है। वही महामंत्री अरुण त्रिवेदी ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों के साथ-साथ आशा है गरीब एवं अन्य मामलों में जो निर्दोष व्यक्ति फांसे गये हैं उनके साथ न्याय कराने का पूर्ण कार्य करूंगा। जिसके लिए मैं एवं हमारी पूरी कार्यकारिणी सहयोग करेगी। उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञात ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं इस सम्मान का हमेशा ऋणी रहूंगा, और वक्त आने पर उनके काम आऊंगा। कार्यक्रम के अंत मे जिलाध्यक्ष डॉ अनिल तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित किया।इस मौके पर कोर कमेटी सदस्य मनोज त्रिपाठी, मनू पांडेय ,गुड्डू दुबे,एडवोकेट वी डी शुक्ला, व शनि तिवारी, गोपाल दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button