डीएम व एसपी ने मतदान केंद्रों का भ्रमणशील रहकर किया निरीक्षण-दिए निर्देश

इनसैट-1
औरैया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने जनपद में पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहकर नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए चल रहे मतदान का अलग-अलग मतदान केंद्र/ बूथ पर जाकर जायजा लिया तथा मतदान करने आ रहे लोगों से संपर्क कर व्यवस्था के विषय में पूछा और अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक कर भेजें।
उक्त द्वय अधिकारियों ने नगरपालिका तथा नगर पंचायत क्षेत्रों में संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र/बूथ पर सभी आरओ/ एआरओ को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अनहोनी होने की आशंका पर अपने क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी से तत्काल संपर्क करें तथा 6 बजे के बाद मतदान केंद्र के अंदर कोई भी नया मतदाता प्रवेश नहीं करेगा और 6 बजे तक जितने भी मतदाता केंद्र के अंदर अपनी बूथ की लाइन में हों उनका वोट अवश्य डलवा लिया जाये साथ ही वोटिंग समाप्त होने के बाद अच्छे से मतपेटी को सील कर पूर्ण व्यवस्था के साथ स्ट्रांग रूम में जमा कराया जाये।