उत्तर प्रदेश

गोपाष्टमी पर्व पर गाय के संरक्षण संवर्धन संगीत गोष्ठी का हुआ आयोजन!


*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र विशेष संवाददाता सुरेश यादव।*

कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी आज हिन्दू धर्म मे गौ माता का दिन गोपाष्टमी के रूप मे पूरे प्रदेश देश मे मनाया जाता है। जहां लोग गौ पूजा कर गायो का संरक्षण व उनके विकास पर तमाम कार्यक्रम गोष्ठी एवम परिचर्चा आयोजित कर पालन-पोषण का संकल्प लेते है।
  इसी तरह का आयोजन श्री गोपाल गौशाला समिति ट्रस्ट रसूलाबाद जिला कानपुर देहात द्वारा बैसुन्दरा दिबियापुर मे बुधवार से आयोजित किया जा रहा है। जो एक सप्ताह तक चलेगा  । जिसमे आचार्य राजीव शास्त्री संगीत मय धुन से लोगो को गाय की विभिन्न कथाओ का वर्णन कर इनके पालन पोषण के उपाय समझाते है। जो पूर्व मे संत महात्मा ओ द्वारा वर्णित किये गये है ।
   जिसमे शुक्रवार शाम इटावा क्षेत्र के सासंद जितेंद्र दोहरे ने पहुंच कर  अपने सम्बोधन मे गौमाता को पूज्य बताते हुये हिन्दू धर्म मे इसको देवी तुल्य बताया। जिसके संरक्षण संवर्धन को बनाये रखने के लिए सभी को एक जुट होकर प्रयास करने का संकल्प लेना चाहिये । जिससे आज जगह जगह भटक रही गौ माता को भोजन और सहारा मिल सके इसमे सरकार की भूमिका अधिक है।
    .गोष्ठी मे आज शनिवार समिति के प्रबंधक फूल सिह यादव  दर्शन सिंह  लीलाबती गनेश धाम प्रबंधक गौशाला समिति बैसुन्दरा आचार्य शिव सिह गीतम सिह   पूर्व प्रधान सुरेश यादव साधू लाल  आनंद पाल आदि ने अपने सम्बोधित करते हुए गाय को  मानव जीवन का सच्चा साथी बताया  जिससे  दुग्ध उत्पादन रोजगार कृषि विकास एवम पर्यावरण के लिए उपयोगी है । जिस ओर सबने गाय की उपयोगिता को बनाये रखने का संकल्प लिया। जहां बाद मे गाय के दूध से तैयार खीर का प्रसाद स्रोताओ मे वितरण हुआ ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button