लखनऊ

युवा विकास समिति की नई सराहनीय पहल

ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क

फतेहपुर, लखनऊ उत्तर प्रदेश । समाजसेवी संस्था युवा विकास समिति ने ठंड में युवाओं ने ठंड के प्रकोप से जरूरतमंदों को बचाने के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है. युवाओं ने गरीबों को ठंड से बचाने के लिए नेकी की दीवार बनाई है. जिसके जरिए लोग अपने घरों में रखे पुराने गर्म वस्त्र गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए यहां रख सकें.
युवा विकास समिति ने लोगों से अपील की है कि, गरीबों की मदद के लिए नेकी की दीवार पर लोग पुराने गर्म वस्त्र रखें. युवा विकास समिति का कहना है कि, ज्यादातर जरूरतमंद लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें गर्म वस्त्र दिए जाते है तो वे ठंड से कांपते रहते है लेकिन वस्त्र लेने के लिए तैयार नहीं होते हैं. ऐसे में नेकी की दीवार उनकी मदद करेगी. गरीब लोगों को इससे सहायता मिलेगी.

नेकी की दीवार से निशुल्क वस्त्र

युवा समिति के सदस्य का कहना है कि, गरीब जरूरतमंद लोगों की सामाजिक दृष्टि से सेवा करना पुण्य का कार्य है. युवा समीति के जरिए समाजसेवा के लिए किए जा रहा ये कार्य काफी सराहनीय है विशेषकर नेकी की दीवार से जरूरतमंद गरीब लोगों को निशुल्क वस्त्र उपलब्ध करवाना बेहतरीन कार्य है. जिससे गरीब परिवार खुशहाल होंगे.

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button