जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव द्वारा किया गया जिला कारागार, कानपुर देहात का औचक निरीक्षण

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
18 नवंबर 2022
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी दिशा-निर्देशाें के परिप्रेक्ष्य में एवं श्री लालचन्द्र गुप्ता, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार आज दिनांक- 18.11.2022 को जिला कारागार, कानपुर देहात का आैचक निरीक्षण श्रीमती संगीता, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा किया गया। निरीक्षण दौरान कुल बन्दियों की संख्या- 1744 है। जिसमें से 1604-पुरूष बन्दी, 85-महिला बन्दी एवं शेष 55-बच्चा बैरक में निरूद्घ हैं। सचिव द्वारा पुरूष बैरक, महिला बैरक, बच्चा बैरक, पाकशाला, अस्पताल एवं लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान महिला बन्दियों, पुरूष बन्दियों एवं किशोर अपचारियों से वार्ता कर उनकी समस्यायें सुनी, उनकी समस्यायों के निवारण हेतु निर्देशित किया गया एवं जरूरत मंद बन्दियों को निःशुल्क सरकारी अधिवक्ता नियुक्त कराने का आदेश जारी किया गया। जिला कारागार, कानपुर देहात में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया जिसमें जेल विजिटर्स के रजिस्टर के अवलोकन से पाया गया कि पैनल लाॅयर्स के द्वारा जेल विजिट आदेशानुसार नहीं किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पाकशाल तथा बैरको में काफी मक्खियां पायी गयी। जिसके लिये उचित दिशा-निर्देश दिये गये। कुछ बन्दियों के टिकट पर उनकी पेशी की तारीख नहीं अंकित थी जिसके लिये उचित निर्देश दिये जिला कारागार में कार्यरत बन्दियों के पारिश्रमिक रजिस्टर की भी अवलोकन किया गया जिसका उचित रख-रखाव किया जा रहा है निरीक्षण के दौरान पाकशाला में उचित साफ-सफार्इ पायी गयी तथा किसी भी बन्दी द्वारा कोर्इ भी समस्या नहीं पायी गयी। निरीक्षण दौरान श्रीमती संगीत-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री शिवाजी-डिप्टी जेलर एवं अन्य उपस्थित रहें।