उत्तर प्रदेशलखनऊ

भगवान के मंदिर को भी नहीं छोड़ा चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
19 जुलाई 2023

#फफूँद,औरैया।

फफूंँद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खगीपुर में पांडरी बाबा मंदिर में लगे घंटों को चोरों ने चोरी को दिया अंजाम। ग्रामीणों का कहना है कि यहां कभी चोरी नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि 20 घंटा छोटे थे एक घंटा बड़ा था जिसमें 21 घंटा चोरी को अंजाम दिया। जिसमें पीतल लगभग 1 कुंतल चोर चोरी करके ले गये। पुजारी रामशंकर, संजय द्विवेदी, ज्ञान सिंह कुशवाहा सभासद सुबह मंदिर पर आते ही देखा तो ताला टूटा था। ताला टूटा देख कर ग्रामीण इकट्ठे हो गये, जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर देखा तो मंदिर से लगभग 70 मीटर की दूरी पर रोड के किनारे दानपात्र की पेटी जिसका ताला टूटा हुआ कुछ रेजगारी के सिक्के मिले, जिसमें बताया जा रहा है कि लगभग 15 हजार रुपये थे। थाना पुलिस ने इस घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button