उत्तर प्रदेशलखनऊ

जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने की आत्महत्या परिजनों में मचा कोहराम

धर्म परिवर्तन न करने पर दी गई थी परिवार समेत जान से मारने की धमकी

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
20 नवंबर 2023

#औरैया।

मुस्लिम धर्म स्वीकार कर मुस्लिम लड़की से निकाह न करने पर लड़की के परिजनों समेत उसके कई साथियों ने मिलकर हिंदू युवक के घर पर आकर मुस्लिम धर्म स्वीकार कर निकाह न करने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई जिससे आहत हिन्दू युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली गई।जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक युवक द्वारा अपनी व्यथा को मोबाइल रिकॉर्डिंग पर भी छोड़ दिया गया है। मृतक का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरकेपुर्वा निवासी सरोजनी देवी पत्नी प्रमोद कुमार ने बिधूना कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसके पुत्र रोहित कुमार का ग्राम इंदपामऊ थाना सहार निवासी सत्तार खां के पुत्र सलमान खां से दोस्ती थी जिसके कारण उसके पुत्र का उसके घर उसका आना- जाना रहता था और उसकी पुत्री मुस्कान से भी बातचीत होती रहती थी। सत्तार खां सलमान खां सत्तार खां की पत्नी उसका बिधूना निवासी उसका रिस्तेदार बंटी खां उसके पुत्र रोहित का धर्म परिवर्तन कराकर अपनी पुत्री मुस्कान का निकाह कराना चाहते थे उसका पुत्र मुस्लिम धर्म अपना कर मुस्कान से शादी करने को राजी नहीं था जिसके चलते उसके पुत्र की एक झूठी रिपोर्ट थाना सहार में दर्ज करा दी गई थी। इसी को लेकर 15 नवंबर 2023 को लगभग 7 बजे सत्तार खां सलमान खां टुल्ली खां पुन्नी खां टुन्नक खां वकील खां शकील खां निवासी इंदपामऊ थाना सहार बंटी खां निवासी बिधूना उसके पुत्र को जान से मारने की नीयत से चाकू गडासा लेकर दरवाजे पर आए और उसके पुत्र रोहित को बहुत धमकाया और कहा कि मुस्लिम बन जाओ मेरी लड़की से निकाह कर लो नहीं तो जान से मार देंगे और तुम्हारे माता-पिता समेत परिवार जनों को जेल में डलवा देंगे। गांव वालों के हस्तक्षेप से उसे दिन उसके पुत्र की जान बच गई लेकिन जाते वक्त उपरोक्त लोग परिवार समेत जान से मारने और बर्बाद कर देने की धमकी देकर चले गए। मुस्लिम धर्म अपना कर निकाह करने के बनाए जा रहे दबाव के चलते मजबूर होकर उसके पुत्र रोहित ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुत्र रोहित द्वारा अपनी व्यथा को मोबाइल पर भी रिकॉर्ड कर छोड़ा गया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button