एनजीटी के नियमों के विपरीत सफाई कर्मी कस्बे में जगह-जगह जला रहे कूड़े के ढेर

अभिषेक शुक्ला ग्लोबल टाइम्स -7 न्यूज़ नेटवर्क डेरापुर कानपुर देहात
जहां योगी सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का नारा दिया जाता हैं वहीं नगर पालिका झींझक के कर्मियों द्वारा एन जी टी के नियमो की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है।एक तरफ पराली जलाने वाले किसानों को भारी भरकम जुर्माना अदा करना पड़ता है वहीं नगर पालिका परिषद झींझक के सफाई कर्मियों द्वारा सुबह झाड़ू लगाने के बाद एकत्र हुए कूड़े के ढेरों को जगह जगह जलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है।इस कूड़े में प्लास्टिक के साथ जब रासायनिक वस्तुएं जलती है और उसका धुआं जब बस्ती की ओर जाता है तो कभी कभी लोग चक्कर खाकर गिर जाते है। इस विषैले धुएं से कैंसर जैसी जान लेवा बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। कस्बे के लोगो ने शासन प्रशासन से कूड़ा जलाने पर शीघ्र ही रोक लगाने की मांग की है ताकि बस्तियों में रहने वाले लोगो को भयंकर बीमारियों से बचाया जा सके। इस संदर्भ में नगर पालिका झींझक की अधिशासी अधिकारी से बात करने पर अधिशासी अधिकारी ने बताया उपरोक्त सफाई कर्मी को तत्काल प्रभाव से हटा कर सभी सफाई कर्मियों को कूड़े के ढेर में आग ना लगाने का निर्देश जारी किया है