उत्तर प्रदेशलखनऊ

नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगरवासियों से किया जनसंवाद

नगर की साफ सफाई, गौशाला,सड़कों आदि का किया मुआयना

नगर पंचायत क्षेत्र की समस्याओं का जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंँद।
15 अक्टूबर 2023

#फफूंँद,औरैया।

आज रविवार को नगर पंचायत फफूंँद अध्यक्ष मो० अनवर कुरैशी ने नगर के विभिन्न वार्डों मे जाकर लोगों की समस्या सुनी नगरवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष मुहम्मद अनवर ने सबसे पहले नई बस्ती चमनगंज, ख्यालीदास, कटरा आदि मोहल्लों में पहुंचकर नगर की आम जनता से सीधे तौर पर मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए साफ-सफाई का निरीक्षण किया। कर्मचारियों किसी भी तरह ढिलाई को न बरतने के सख्त आदेश दिए। ककोर मार्ग पर स्थित गौशाले में गौवंशो को दिए जाने वाले चारेआदि की जानकारी ली। अधीनस्थ कर्मियों को किसी भी गौवंश के बीमार होने पर तुरंत जानकारी देने और पशु चिकित्सक से संपर्क करने के आदेश दिए। इस मौके पर मंगेश खान,पूर्व सभासद हसन रजा, सभासद प्रतिनिधि इकबाल मेव, समाजसेवी जहीरुद्दीन,नदीम खान आदि लोग रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button