दलित महिला को पीटने व पर जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव गिरफ्तार,मिली 14 दिन की जेल

संवाददाता विकास अवस्थी हैड क्वार्टर
ककोर
जिला मुख्यालय के पास ग्राम पंचायत ऊमरसाना में घूरा डालने के पीछे विवाद इतना उग्र हो गया कि दोनों पक्षों के आपस में लाठी-डंडे चले गए। जानकारी के अनुसार ग्राम ऊमरसाना में ग्राम पंचायत की 50 वर्ग गज जगह पर चंद्रभान के घर से सटे सोबरन सिंह ग्राम प्रधान के कहने से घूरा डालता था। शाम चंद्रभान ने कहा यह पंचायत की जमीन हमारी है और इस पर घूरा हम डालेंगे और पंचायत जमीन पर आसपास कांटे लगा दिए शैलेंद्र जब सुबह घूरा डालने गए।तो घूरा डालने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई ।ग्राम प्रधान ने पहले यह जमीन चंद्रभान के नाम कर दी थी लेकिन पड़ोसी को इस बात पर एतराज था।
कहासुनी के बाद चंद्रभान पत्नी रामकली पुत्र शैलेंद्र,ब्रजेश,नीलेश के साथ मारपीट कर दी गई ।जिसमें सभी को चोटें आई हैं उस घटना की जानकारी होते ही प्रशासन के आला अधिकारी सहित गांव पहुंचे ,और पीड़ित को तुरंत ले जाकर चिचोली अस्पताल में इलाज कराया। इसके बाद पीड़ित ने आकर दिव्यापुर थाने में अपना एक प्रार्थना पत्र दिया। उक्त घटना में पीड़ित ने बताया कि धर्मेंद्रयादव जिला पंचायत सदस्य ,कल्लू ,सोनू ,डब्बू, प्रदीप व अन्य साथियों ने चंद्रभान के घर में मारपीट करके 1,40,000 रू नगदी जेवर लूट लिए।उक्त लूट मारपीट की घटना रिपोर्ट लिखी गई थी।थानाध्यक्ष शशि भूषण मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा 5 अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।धर्मेंद्र यादव को कल दिबियापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जहां आज सुबह कोर्ट लाया गया और 151 के तहत 14 दिन की हिरासत में इटावा जेल भेज दिया गया।धर्मेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य है और दबंग नेता माने जाते हैं 6 जून को इटावा जेल से छूटने के बाद एक भारी जुलूस निकाला था। जिससे मुगल रोड पर भारी जाम लग गया था जिसके कारण 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।