क्षेत्र के शिवम टाइल्स फर्म हाउस के निदेशक राजमिस्त्री समेलन का आयोजन किया ।

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क,लखनऊ,उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)ओमप्रकाश विश्वकर्मा।
प्रयागराज मे मेजारोड के डेलौहा जानकीगंज गांव मे शिवम टाइल्स फर्म हाउस के निदेशक आनंद केशरी के फर्म पर क्षेत्र के जाने-माने दो दर्जन से अधिक राजगीर और ठेकेदारों को डबलबुल सीमेंट कम्पनी के इंजीनियर प्रवीण चौहान और डीलर नन्दकिशोर ट्रेडिंग कम्पनी बरदहा के प्रोपराइटर सर्वेश यादव के द्वारा बताया गया कि डबल सीमेंट भारत की प्रथम प्रीमियम सीमेंट विक्रेता कम्पनी है,जो देश के प्रमुख टाप कम्पनी मे शूमार है कंपनी का उत्पादन क्षेत्र में भभुवा सीमेंट प्लांट उत्पादित एवं विपणन किया जाता है। क्षेत्र के इंजीनियर एवं ठेकेदारों का राजकीय माने तो डबलबुल मास्टर उन्नत किस्म का सीमेंट है। और इसको लगाकर वे सभी काफी बेहतर मजबूत टिकाऊ निर्माण पिछले कई वर्षो से करते आ रहे है कम्पनी से आए तकनीकी अधिकारी प्रवीण चौहान का आयोजक आनंद केशरी ने अभिनंदन स्वागत किया। इस मौके पर डीलर सर्वेश यादव राजगीर हरीश चन्द्र पटेल, जब्बार, छोटे लाल राजेश पटेल नचकूऊ, सहित दो दर्जन राजगीर मिस्त्री उपस्थित रहे।






