गोरखनाथ बागड़ धाम के मठाधीश श्रीकृष्णनाथ 12 अप्रैल को बिधूना आएंगे

मठाधीश के स्वागत की तैयारियां जोरों पर सजाया जा रहा दरबार
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो चीफ औरैया।
7 अप्रैल 2023
#बिधूना,औरैया।
गुरु गोरखनाथ जी की गद्दी नौलखाबाग गोरक्षटीला ददरेवा बांगडधाम राजस्थान के मठाधीश बालयोगी महंत श्रीकृष्णनाथ जी महाराज 12 अप्रैल को बिधूना कस्बे के मेन रोड लोहा मंडी में स्थित भक्त प्रमोद गुप्ता वर्तन वाले के आवास पर पहुंचकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करने के साथ अपना दरबार सजाएंगे। कार्यक्रम संयोजक प्रमोद गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि महंत जी के स्वागत की तैयारियां जोरों पर चल रही है। महंत जी के प्रवचन जोरदार स्वागत की तैयारियों के साथ ही उनके दरबार को भी भव्यता प्रदान की जा रही है साथ ही बिधूना कस्बे के शहीद भगत सिंह चौराहे से मठाधीश महंत को बैंडबाजों के साथ स्वागत कर भव्य शोभायात्रा के बीच उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय भक्तजनों से मठाधीश महंत के दर्शन व आशीर्वाद के लिए आवश्यक रूप से उक्त कार्यक्रम में पहुंच कर आयोजन सफल बनाने की भी अपील की है।