उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिला मुख्यालय ककोर में चलाया गया एंटी रोमियो अभियान

संवाददाता विकास अवस्थी जिला मुख्यालय ककोर

आज जिला मुख्यालय ककोर में थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर के नेतृत्व में एंटी रोमियो अभियान चलाया गया। इस अभियान में कॉलेज के पास खड़े हुए लड़कों से पूछताछ की गई। जो आती जाती लड़कियों पर फब्तियां कसते थे। जानकारी के अनुसार आज ककोर कॉलेज की छुट्टी के समय महिला थाना अध्यक्ष प्रीति सेंगर ने कॉलेज के बाहर खड़े हुए लड़कों से पूछताछ की, और उनके नाम पता लिए कुछ लड़कों को समझा-बुझाकर भेज दिया और कुछ लड़कों को डांट के साथ भगा दिया।वहां दोबारा आने से मना कर दिया और चेतावनी देकर कहा गया दोबारा दिखाई दिए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान से अराजक तत्व व रोमियो मे बेचैनी देखी गई ,तथा दूसरे रास्ते से निकलते हुए भी देखे गए। अभियान में महिला थाना अध्यक्ष प्रीति सेंगर के साथ महिला हमराही भी मौजूद थीं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button