उत्तर प्रदेशलखनऊ

मौन अनशन पर बैठे समाजसेवी श्री कृष्ण को मिला भारी जनसमर्थन

फफूंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव मुख्य मांग, रेलवे अधिकारियों से वार्ता हुई फेल

Gt 7 news network
विकास अवस्थी
दिबियापुर

दिबियापुर फफूद रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों व जाने वाली लोकल ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता श्री कृष्णा ने कफन गले में डालकर रेलवे परिसर में मौन आमरण अनशन शुरू कर दिया। अब तक दो रेलवे अधिकारियों से वार्ता विफल हो चुकी है तीन दिन बाद अनशन को भारी जन समर्थन मिलने लग। अनशनकारी श्री कृष्ण ने मौन के दौरान लिखकर बताया कि जब तक ट्रेनों का ठहराव का आदेश नहीं होता। तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। आमरण अनशन करने वाले श्री कृष्णा के समर्थन में पूरी तरह के लोग जुटने लगे हैं। वहीं युवा समाजसेवी अन्नू पाल ने भी आमरण अनशन की घोषणा कर दी है। व्यापार मंडल ,जन जागरण समिति, भारत विकास परिषद ,अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज समर्थन में आ गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता श्री कृष्णा ने मांग की कि स्टेशन का नाम बदलकर दिबियापुर किया जाए। उसके अलावा जोधपुर हावड़ा, शताब्दी एक्सप्रेस ,लिंक एक्सप्रेस ,मुरी एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस आगरा मेमू तथा अन्य ट्रेनों का ठहराव का लिखित आदेश हो।उसके बाद ही अनशन समाप्त होगा।अब रेलवे अधिकारी अपनी हठधर्मिता पर उतारू है।कई बार कहने के बाद भी नहीं मान रहे है। आमरण अनशन कारी व संगठन के लोगों ने कहा जब तक ट्रेनों का ठहराव का आदेश नहीं होता। तब तक अनशन समाप्त नहीं होगा। न ही कोई भी अनशनकारी घर वापस जाएंगे। आज सुबह रेलवे एस एम आई ने वार्ता की, और उच्च अधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया, भारी जनसमर्थन को देखकर रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button