उत्तर प्रदेशलखनऊ

विभिन्न ग्रामों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों को दी गई जानकारी

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया। समाचार संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता।
26 दिसंबर 2023

#औरैया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विभिन्न विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत,भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह सहित अन्य अतिथियों ने विभिन्न ग्रामों में भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी लाभपरक योजनाओं की जानकारी दी तथा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं से अच्छादित किए जाने के लिऐ पात्रता के अनुरूप पंजीकरण की कार्यवाही करवाई, जिससे उन्हें योजनाओं का समय से लाभ मिल सके।
इस अवसर पर पूर्व से पंजीकृत योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किए जाने के लिए अधिकार पत्र एवं आवास की चाबी आदि भी उपलब्ध कराई, साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में आमजन को एलईडी वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दिए जाने के साथ ही पात्रों का पंजीकरण भी किया जा रहा हैं। जनपद की ग्राम पंचायत दसरौरा, रायपुर फफूंद, चन्द्रपुरा, नवादा ज्वाला प्रसाद, पुर्वा दनाशाह सहित अन्य ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस अवसर पर पंचायत प्रकोष्ठ ज़िला संयोजक कमलेश अवस्थी, गोविंद मिश्रा मंडल अध्यक्ष फफूंँद, योगेश तिवारी मंडल कार्यक्रम संयोजक, प्रधान, अखिलेश पाल मंडल उपाध्यक्ष ,सेक्टर संयोजक विमल चौहान, उमेश राजपूत, बूथ अध्यक्ष कैलाश, ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार भास्कर, एडीओ संतोष तिवारी, एडीओ शिवशरण भदोरिया, लेखपाल अशोक कुमार दोहरे, डॉक्टर दमयंती सिंह , कृषि विभाग से निशांत चौबे, समाज कल्याण से शिवानी गुप्ता, अनंत जी मंगल नायक, अवधेश कुमार, विनय कुमार, राजेश कुमार, प्रेमचंद्र, ब्रजमोहन सहित बडी संख्या में लोग रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button