उत्तर प्रदेशलखनऊ

पत्रकारिता नाम पर फर्जीवाड़े प्रकरण का खुलासा पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात!


ग्लोबल टाइम्स,7 न्यूज़ नेटवर्क टीम कानपुर !


पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये बिना स्वीकृति के कूटरचित व्हाट्सअप चैट वायरल करने के सम्बन्ध में थाना भोगनीपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 104/2023 धारा 420/467/468/471 भा0द0वि0 व 67 आई0टी0 एक्ट में नामजद अभियुक्त अभिषेक द्विवेदी पुत्र स्व0 सुरेश चन्द्र द्विवेदी निवासी ग्राम लवरसी थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात को दिनांक 14.04.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर भोगनीपुर चौराहे से 01 अदद मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार पेश किया जायेगा ।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरा नाम अभिषेक द्विवेदी पुत्र स्व0 सुरेश चन्द्र द्विवेदी निवासी लवरसी थाना मूसानगर कानपुर देहात का रहने वाला हूँ,

मैं न्यूज एक्सपर्ट यूट्यूब चैनल का सह सम्पादक हूँ, फर्जी चैंटिग की घटना को स्वीकार करते हुये बताया कि मैं जब भी थाने पर आता जाता था तो दीवान जी लायक सिंह का व्यवहार मेरे प्रति अच्छा नहीं था एक दो लोगों के मुंह से सुना था कि मैं अभिषेक द्विवेदी के खिलाफ कार्यवाही कर दूगां तब मैने भी लायक सिंह के प्रकरण के मामलों को खोजना शुरू किया तो एक प्रकरण की जानकारी हुयी तो इदरीश कबाडी थाना भोगनीपुर कानपुर देहात व डब्बू उर्फ अजीत सिंह यादव जो भोगीसागर थाना भोगनीपुर क्षेत्र का ही रहने वाला है व 01 महिला जो लमसर थाना कालपी जिला जालौन की रहने वाली थी से सम्पर्क किया तो डब्बू ने बताया कि उक्त महिला मेरी रिश्तेदार है उसके मोबाइल पर 6388115189 से वाट्सएप पर जो लायक सिंह द्वारा एक एप्लीकेशन भेजकर बात करने का प्रयास किया गया था, तो मैने डब्बू से एप्लीकेशन वाट्सएप पर मंगाकर मौका पाकर manojsharma @manojsh26544105 नाम से फर्जी आईडी तैयार कर और लायक सिंह के मोबाइल न0 पर फर्जी वाट्सएप तैयार कर उसका फोटो निकालकर उसके वाट्सएप पर लगा कर फर्जी चेट तैयार कर लायक सिंह व थाना भोगनीपुर पुलिस पर दबाव बनाकर अपना काम निकलाने के लिये ट्विट किया फिर मुझे पता चला कि लायक सिंह सस्पेंड हो गया और मैं अपने मकसद में कामयाब हो गया ।
जालसाज अभिषेक द्विवेदी पुत्र स्व0 सुरेश चन्द्र द्विवेदी नि0 ग्राम लवरसी थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात उम्र 27 वर्ष का है

इस का आपराधिक इतिहास- इस प्रकार है

  1. मु0अ0सं0 24/2020 धारा 420 आईपीसी व 66 डी आईटी एक्ट थाना हरिपर्वत जनपद आगरा ।
  2. मु0अ0सं0 827/2021 धारा 388/389/504/506 आपीसी व 67 आईटी एक्ट थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
  3. मु0अ0सं0 127/2022 धारा 388/500/506/34 आईपीसी व 68 आईटी एक्ट थाना भोगनीपुर कानपुर देहात
  4. मु0अ0सं0 104/2023 धारा 420/467/468/471 भा0द0वि0 व 67 आई0टी0 एक्ट थाना भोगनीपुर कानपुर देहात
    अभियुक्त से माल*बरामदगी – इस प्रकार रही
  5. 01 अदद मोबाइल फोन वीवो 5 जी रंग ग्रे कलर का जिसको घटना में प्रयोग करते हुये चैटिंग की गयी ।
    गिरफ्तार करने वाली थाना भोगनीपुर पुलिस टीम-एस प्रकार रही
  6. प्र0नि0 श्री अजय पाल सिंह
  7. नि0 महेन्द्र सिंह
  8. का0 795 संजय कुमार
  9. का0 418 गुलशन यादव
    जालसाज अभिषेक द्विवेदी पत्रकारिता की आड़ में इस तरह के काम अक्सर करता रहता है और फर्जी खबरें चलाकर लोगों को बदनाम करता है
Global Times 7

Related Articles

Back to top button