उत्तर प्रदेशलखनऊ
जिला अस्पताल को सिटी अस्पताल का विशेष दर्जा दिलाए जाने को विधायक ने उठाई विधानसभा में मांग

रिपोर्ट संजीव भदौरिया ब्यूरो चीफ इटावा
लखनऊ इटावा विधानसभा उ०प्र० में महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में सदन में सदर विधायक सरिता भदौरिया नेअपना उद्बोधन रखा जिसमें विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत यमुना नदी के घाटों के सौंदर्यीकरण, नगर में महेरा फाटक पर तीन विभागों नगर पालिका परिषद इटावा रेल एवं पीडब्ल्यूडी द्वारा प्रस्ताव बनाए जाने के बाद लंबित मांग सहित नई बस्तियों मैं जलभराव की समस्या , जिला चिकित्सालय को सिटी हॉस्पिटल में बदलने जैसे महत्वपूर्ण दर्जा दिलाने की मांग सहित अपनी पुरानी मांगों का भी संज्ञान दिलाया जिसमें पासपोर्ट कार्यालय का इटावा नगर में शुभारंभ किया जाना थाना बढ़पुरा थाना पछाय़गांव को सीओ जसवंत नगर सर्किल से हटाकर इटावा सीओ सर्किल में जोड़ना की मांगों को प्रमुखता से रखा